जयपुर: भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले की हमीरगढ़ (Hamirgarah) थाना पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) एवं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की फोटो पोस्ट कर टिप्पणी करने वाले आरोपी आकाश भाम्भी पुत्र राजू (20) निवासी कवि नगर थाना हमीरगढ़ को गिरफ्तार किया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के समस्त थाना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर आमजन में भय और दहशत व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी आकाश भाम्भी द्वारा इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की फोटो पोस्ट कर टिप्पणी की गई थी। सोशल मीडिया पर जिला पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन व सीओ श्याम सुंदर के सुपरविजन में हमीरगढ़ थाना अधिकारी दिलीप सिंह मय टीम द्वारा आरोपी आकाश को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई नरपत सिंह, हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह, कांस्टेबल वासुदेव एवं इंद्रा राम टीम में शामिल थे। Report: Sandeep Agarwal