जयपुर : राइजिंग राजस्थान के तहत 18 अक्टूबर को जयपुर को एक प्रमुख खेल केन्द्र मे बदलने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया। शुक्रवार को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट गाउंड में रॉयल मल्टीस्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया गया। राजस्थान रॉयल्स किक्रेट टीम के मालिक के साथ यह एमओयू हुआ है।
मुख्यमंत्री के अनुसार इस पहल का उद्देश्य जयपुर को स्वास्थ व मनोरजंन सुविद्यायों के साथ खेलो का केंद्र भी बनाना है। लंदन में ऑयोजित इन्वेस्टर मीट में CM भजनलाल ने राज्य में कारोबारी संभावनाओ की स्थितियों की जानकारी दी और साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रो मे कारोबार के लिये निवेशको को आमन्त्रित किया। कई बड़ी कंपनियों के साथ MOU साइन करने के साथ, इस मीट में स्वीकृत राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2024 नीति को भी लॉन्च किया गया।
आपको बता दे, राइजिंग राजस्थान को लेकर CM भजनलाल शर्मा इस समय जर्मनी व यूके दौरे पर है। लंदन की एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में CM ने कहा कि - राजस्थान का युवा प्रतिभाशाली है व उसे प्रतिभा के हिसाब से रोजगार के मौके भी मिले। इसी के चलते खेल केन्द्र बनाने के समझौतो ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।
इस अवसर पर स्किल स्पेस राजस्थान रॉयल्स के मालिक - मनोज बडाले पूर्व क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा व प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर भजनलाल शर्मा ने कहा- जयपुर को स्पोर्टस हब बनाने के हमारे प्रयास को आज एक बडी व महत्वपूर्ण सफलता मिली है। लॉर्ड्स किक्रेट स्टेडियम मे MOU किये जाने के कारण जयपुर में अब खेलो को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम और अन्य इफास्ट्रक्चर को भी डवलप किया जायेगा। जयपुर शहर को स्पोर्ट्स हब में तब्दील करने के साथ स्वास्थ व मनोरजंन सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने नेशनल इंस्टीट्युट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेस (NICE) के अधिकारियो के साथ मुख्यमंत्री ने इंपीरियल इनोवेशन हब - बैठक की। स्केल स्पेस परिसर का दौरा किया। स्किल स्पेस में हुई बैठक मे राज्य सरकार प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान स्थित शैक्षणिक, सस्थानों, शिक्षाविदो और उद्योग निवशको के बीच सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था 180 बिलियन डॉलर से दोगुना करके 350 बिलियन डॉलर करना लक्ष्य ! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करके बताया कि राज्य सरकार खेल अवसरंचना मे राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा लॉर्ड्स किक्रेट गाउंड का व्यापक अवलोकन किया गया। व इसकी ऐतिहासिक विरासत, अत्याधुनिक सुविधाओं और विश्वस्तरीय प्रबंधन व्यवस्था का गहन अध्ययन किया गया। खेल - सस्कृति में नई समझौते से राजस्थान को मिलेगी व जयपुर पहचान अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित होगा। इस राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट से राज्य सरकार, राजस्थान की निमार्ण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विदेशी, कंपनियों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है। इसका लक्ष्य पांच वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 बिलियन डॉलर से दोगुना करके 350 बिलियन डॉलर करना है। ( रिपोर्ट : अनुश्री यादव )