Edited by: Kritika
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव से अपहृत 5वीं कक्षा के छात्र अनीश कुमार का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। समय के साथ अनीश के परिवार की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं, और परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका गहराने लगी है। घटना के बाद से परिवार शोक में डूबा हुआ है, और पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पुलिस द्वारा इस मामले की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि छात्र की तलाश जारी है और जल्द ही उसे सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। इस बीच, तकनीकी टीम से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने अनीश के परिजनों से संपर्क साधा है और उनकी लोकेशन उत्तर प्रदेश में ट्रेस की गई है।
गुरुवार को अनीश कुमार, जो कि हथुआ थाना क्षेत्र के समइल गांव के निवासी कुंदन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र है, अपने घर के बाहर मजिरवां कला बाजार के पास मुख्य सड़क पर खेल रहा था। तभी एक बाइक सवार अज्ञात अपराधी उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर भोरे की ओर फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी देर बाद पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी।
अनीश के अपहरण के बाद से उसके परिजन अत्यंत परेशान हैं। उसकी मां, जीवन ज्योति देवी, का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। उन्होंने बार-बार यही कहा कि, "मैंने किसका क्या बिगाड़ा था जो मेरे लाल को मुझसे छीन लिया गया।" यह कहते-कहते वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं, और जब भी उन्हें होश आता है, वे अपने बेटे की तस्वीर को मोबाइल स्क्रीन पर देखते हुए अपने सीने से लगाकर फफक-फफक कर रोने लगती हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही हथुआ के विधायक राजेश कुमार सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "इस घटना से मैं अत्यंत मर्माहत हूं। बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं।" उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि छात्र की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।