अजमेर: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध कार्टन मिलने से मची हलचल, दादर सुपरफास्ट ट्रेन को लगाने पड़े अचानक ब्रेक
Wednesday, 25 Sep 2024 13:30 pm

Golden Hind News

Edited by: Kritika

अजमेर, राजस्थान: बुधवार देर रात अजमेर के सुभाष नगर रेलवे फाटक के पास एक संदिग्ध कार्टन रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया। देशभर में ट्रेन डिरेल करने की साजिशों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, और इसका एक उदाहरण यहां देखने को मिला जब दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12990) के लोको पायलट को ट्रैक पर पड़ा कार्टन दिखा।  
  

ट्रैक पर कार्टन देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेन को रोका जा सका। इस आकस्मिक घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने कार्टन की जांच की। राहत की बात यह रही कि कार्टन खाली पाया गया, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। ट्रेन के रुकते ही यात्री भी चिंतित हो उठे, पर जांच के बाद जब स्थिति स्पष्ट हुई, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।  
  
ट्रेन रोककर की गई जांच-पड़ताल 
यह घटना रात के समय हुई, जब ट्रेन सुभाष नगर रेलवे फाटक से गुजर रही थी। अचानक ट्रैक पर कार्टन देखे जाने के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रैक की जांच की, और कार्टन को अपने कब्जे में लिया। जांच के बाद कार्टन खाली पाया गया, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका को समाप्त कर दिया गया।  

रेलवे सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता 
हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक पर ऐसी संदिग्ध गतिविधियों का सिलसिला बढ़ा है। अजमेर में यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिनों पहले ही अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने के उद्देश्य से ट्रैक पर भारी पत्थर रखे गए थे। इसके साथ ही, राजस्थान के अन्य हिस्सों जैसे उदयपुर और अलवर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।  

ऐसी घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के उपाय कड़े कर दिए हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।