केन्‍द्रीय कारागृह जयपुर की बंदी क्षमता एक हजार 173 हैं एवं एक हजार 751 निरुद्ध बंदियों की संख्या ह

केन्द्रीय कारागृह जयपुर के स्थानांतरण के लिए भूमि चिन्हिकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन - गृह राज्य मंत्री

pm

 गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि केन्‍द्रीय कारागृह जयपुर को घनी आबादी क्षेत्र से स्‍थानान्‍तरित किये जाने के संबंध में भूमि चिन्हिकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। विभाग द्वारा भूमि चिन्हिकरण के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भूमि चिन्हीकरण के बाद केन्‍द्रीय कारागृह जयपुर को स्‍थानान्‍तरित करने की कार्यवाही की जाएगी। गृह राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधायक कालीचरण सराफ द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्‍द्रीय कारागृह जयपुर की बंदी क्षमता एक हजार 173 हैं एवं एक हजार 751 निरुद्ध बंदियों की संख्या हैं। बंदी संख्या अधिक होने पर बंदियों को दुसरे कारागृहों में भेजा जाता है। बेढम ने कहा कि इस नवीन कारागृह निर्माण के लिए एक लाख 30 हजार वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए विभाग द्वारा सम्बंधित हितधारकों से समन्वय करते हुए कार्यवाही की जा रही है।