देवनानी ने इस विकट परिस्थिति के समय में व्‍यापारियों से हिम्‍मत रखने का आग्रह किया है

देवनानी ने सूरत में आग लगने की घटना पर चिन्‍ता जताई व्‍यापारियों से विकट परिस्थिति में हिम्‍मत रखने का किया अनुरोध

_1631715073

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने की घटना पर गहरी चिन्‍ता और दु:ख व्‍यक्‍त किया है। 

देवनानी ने कहा कि इस मार्केट में  राजस्थान के व्यापारियों की दुकानें अधिक हैं। उन्‍होंने कहा कि झुंझुनूं, पाली जालौर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जयपुर, राजसमंद और भीलवाड़ा क्षेत्र के लोग वहां व्‍यापार करते हैं। देवनानी ने राजस्‍थान के व्‍यापारियों की करोडों रुपए की कीमत की साड़ियां सहित नकद राशि में आग लगने, दस्तावेज जलने पर गहरा दु:ख व्‍यक्‍त किया है। देवनानी ने इस विकट परिस्थिति के समय में व्‍यापारियों से हिम्‍मत रखने का आग्रह किया है।