कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित पशु परिचर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही "रिजल्ट" को लेकर अभ्यर्थियों ने की रिवाइज रिजल्ट की मांग I रिवाइज रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड को घेर किया हंगामा .यह भर्ती 6433 पदों पर आयोजित की गई थी जिसमें 3.82 लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया I
"नॉर्मलाईजेशन" को हटाने की कर रहे मांग
पशु परिचर परीक्षा में अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर खुश नहीं है, उन्होंने कहा कर्मचारी चयन बोर्ड ने "नॉर्मलाइजेशन" में धांधली की है, जिसके कारण 130 नंबर लाने वाला अभ्यर्थी भी मेरिट से बाहर हो गया है, और दूसरी शिफ्ट में 90 नंबर लाने वाला परीक्षा पास हो गया है, ऐसे में बोर्ड को "नॉर्मलाइजेशन" को परमानेंट हटा देना चाहिए I अभ्यर्थियों ने कहा इस परीक्षा का रिजल्ट वापस जारी करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन को उग्र करेंगे और रिवाइज रिजल्ट जारी करवाके रहेंगे I
3.82 लाख अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया
यह परीक्षा 6433 पदों पर आयोजित की गई थी, इस परिक्षा में 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था , जिसमें से 10 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी I और 3.82 लाख अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया I
कोचिंग संचालक भी आए समर्थन में
पशु परिचर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों के साथ कोचिंग संचालक भी मैदान में उतर आए, कोचिंग संचालकों ने कहा कि ऐसा रिजल्ट पहली बार देखा है , बोर्ड ने नॉर्मलाइजेशन को मजाक बना दिया है, बच्चों की कितनी परीक्षा लेंगे I बोर्ड को नॉर्मलाइजेशन को परमानेंट हटा देना चाहिए और स्पष्ट रूप से रिवाइज रिजल्ट जारी करें I