केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा

पाकिस्तान से तनाव के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, 7 मई को मॉक ड्रिल का आदेश

amit shah

पाकिस्‍तान से तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा समेत सभी राज्‍यों और केंद्र शास‍ित प्रदेशों में यह ड्रिल होगी

मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट एक्सरसाइज क्या है ?

  • मॉक ड्रिल यानी एक तरह की "प्रैक्टिस" जिसमें हम यह देखते हैं कि अगर कोई इमरजेंसी (जैसे एयर स्ट्राइक या बम हमला) हो जाए, तो आम लोग और प्रशासन कैसे और कितनी जल्दी रिएक्ट करता है
  • ब्लैकआउट एक्सरसाइज का मतलब है कि एक तय समय के लिए पूरे इलाके की लाइटें बंद कर देना। इसका मकसद यह दिखाना होता है कि अगर दुश्मन देश हमला करे, तो इलाके को अंधेरे में कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे दुश्मन को निशाना साधने में मुश्किल होती है।
  • इस दौरान गांवों और मोहल्लों में रात 9 बजे से 9:30 बजे तक बिजली बंद रही।

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि इस हमले के गुनहगारों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। इसके बाद से सीमाओं पर तनाव लगातार बढ़ रहा है।

 

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं भी तेज़ हो गई हैं। बीते 11 रातों से पाकिस्तान लगातार LoC पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारत ने भी माकूल जवाब दिया है। इन हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार की यह मॉक ड्रिल योजना देश की नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है।