नेतागिरी पर भारी पड़ रही पुलिसगिरी, आखिर कब होंगे नरेश मीणा जेल से बाहर

थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा नहीं निकल पाए जेल से बाहर, कांग्रेस नेता करेंगे आंदोलन

prhalad gunjal

 

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव मतदान के दिन एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा को जमानत नहीं मिली है।  नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अंतिम समय में सुनवाई आगे टल गई। सुनवाई नहीं होने से नरेश मीणा के जेल से बाहर आने का इंतजार अब और लंबा हो गया है। मालूम हो कि नरेश मीणा सहित 18 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर मंगलवार को टोंक जिला एंव सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी थी। 

कांग्रेस नेता ने की नरेश मीणा की रिहाई के लिए बैठक 
नरेश मीणा की रिहाई के लिए महापंचायत की तैयारी चल रही है। नरेश मीणा के समर्थकों ने 29 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान कर दिया है। नरेश मीणा को जेल से रिहा करने के लिए कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल लगातार सक्रिय है। प्रहलाद गुंजल नरेश मीणा के समर्थकों के साथ मिलकर बैठक की। नरेश मीणा के समर्थक मुकेश मीणा ने कहा अगर प्रशासन में समय रहते समझौता नहीं किया तो प्रशासन के हाथ पैर फूल जाएंगे। बड़ा आंदोलन किया जाएगा आंदोलन की शुरुआत टोंक या फिर जयपुर से होगी। यदि आंदोलन जयपुर से होता है तो सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। साथ ही विधानसभा की ओर कूच किया जाएगा। और यदि आंदोलन टोंक से शुरू होता है तो कलेक्ट्रेट का घेराव करने के साथ-साथ हाईवे जाम किया जाएगा।

नरेश मीणा की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन 
नरेश मीणा के समर्थकों का कहना है कि हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि हमें टकराना भी पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे फिर अंजाम उसका कुछ भी हो। प्रशासन के पास जितनी ताकत है वह लगा सकता है और हमारे पास जितनी ताकत है हम भी पूरी लगा देंगे। इससे पहले भी नरेश मीणा के समर्थक प्रशासन को अल्टीमेट दे चुके हैं। नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें सरकार को चेतावनी दी गई थी। महापंचायत में युवाओं ने कहा था यदि नरेश मीणा को इंसाफ नहीं मिला तो राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजन भी शामिल हुए थे। इस दौरान प्रहलाद गुंजल ने कहा था कि 15 दिसंबर तक नरेश मीणा को इंसाफ दिया जाए नहीं तो राजस्थान की सड़कों पर युवा वर्ग उतरने को मजबूर हो जाएगा।

नरेश मीणा की जमानत पर फैसला फिर टला 
17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। टोंक जिला एवं सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका केस डायरी नहीं पहुंचने के कारण टली है। बताया गया कि नरेश मीणा की केस डायरी हाईकोर्ट में थी। सुनवाई के दौरान केस डायरी टोंक जिला एवं सेशन कोर्ट में नहीं पहुंच सकी। इस कारण नरेश मीणा सहित समरावता हिंसा के 18 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई है।
नरेश मीणा ने देवली उनियारा से चुनाव लडा था इस दौरान समरावता में एक बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना ने खुब तुल पकड़ा था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर आरएएस अधिकारियों के प्रदर्शन किया था जिसके बाद महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से नरेश मीणा जेल में बंद है। नरेश मीणा के समर्थक लगातार नरेश मीणा को रिहा कराने के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं।