सुशीला मीणा ने सचिन तेंदुलकर को बनाया अपना फैन
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के एक छोटे से गांव, रामेर तालाब की रहने वाली पांचवी कक्षा की सुशीला मीणा की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सुशीला बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती हैं, जो टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी हद तक मिलता-जुलता लग रहा है। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और जहीर खान जैसे नामी खिलाड़ी भी फैन हो गए। तेंदुलकर ने सुशीला मीणा की गेंदबाजी को जहीर खान जैसा बताया। सचिन तेंदुलकर ने सुशीला मीणा का वीडियो पोस्ट कर उसकी तारीफ की है।
जहीर खान भी हुए सुशीला मीणा के मुरीद
सचिन तेंदुलकर ने तेज गेंदबाजी कर रही 12 साल की एक लड़की का वीडियो शेयर किया है। और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया। सचिन तेंदुलकर ने जहीर खान से पूछा, 'सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है। दरअसल तेंदुलकर के एक्स पर पोस्ट करने के बाद जहीर खान ने रिपोस्ट करते हुए सराहना की। उन्होंने लिखा-'आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है - वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है।
वहीं बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोड में भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ओलंपिक और वर्ल्ड कप जैसे खेलों में इंडिया का प्रदर्शन औसत या निराशाजनक रहता है, क्योंकि इस तरह की प्रतिभाओं को आगे नहीं लाया जाता, या द्रोणाचार्य द्वारा अंगूठा कटवा लिया जाता है। अगर सोशल मीडिया नहीं होता, तो आज प्रतापगढ़ की आदिवासी बिटिया की प्रतिभा सबके सामने नहीं आ पाती। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।
राजस्थान की बेटी मचा रही गेंदबाजी में धूम
वहीं कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने राजस्थान की बेटी सुशीला मीना की गेंदबाजी की सराहना की है। मेरा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से आग्रह है कि सुशीला की प्रतिभा को निखारने के लिए उचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश प्रदान करें, जिससे क्रिकेट में उनका भविष्य उज्जवल हो।
राजस्थान सरकार में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पोस्ट को शेयर किया और लिखा की राजस्थान के प्रतापगढ़ की नन्हीं क्रिकेटर सुशीला मीणा, अपनी शानदार गेंदबाजी के कौशल से सबको प्रेरित कर रही हैं। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने वीडियो साझा कर उनकी प्रतिभा की सराहना की है। सुशीला की क्रिकेट के प्रति लगन और प्रतिभा वाकई अद्भुत है। उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
सचिन तेंदुलकर की पोस्ट को उद्योगपति समूह आदित्य बिरला ग्रुप ने भी साझा किया है। इसमें लिखा कि वाह, क्या शानदार खोज है। सचिन तेंदुलकर, सुशीला की प्रतिभा को नकारा नहीं जा सकता। हमें उनकी यात्रा में समर्थन करने के लिए हमारी FoursForGood पहल के तहत क्रिकेट प्रशिक्षण देने में खुशी होगी। आइए हम सभी सुशीला के पीछे एकजुट हों और उन्हें चमकने में मदद करें। हम मिलकर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
सुशीला कक्षा पांचवीं की छात्रा है और वह तीन साल से क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही है। पहले वह खाली दीवार या किसी पत्थर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करती थी, लेकिन अब वह इस खेल में इतनी माहिर हो गई है कि उसके गुरुजनों और शिक्षकों ने उसकी मदद करते हुए उसे खेल सामग्री उपलब्ध करवाई है। सुशीला के पिता रतनलाल और मां शांति बाई मीणा मजदूरी और खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं।