थप्पड़ कांड मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को घेरा 

नरेश मीणा थप्पड़ कांड पर यह क्या बोल गए किरोड़ी लाल मीणा...

KIRODELAL MEENA

 

थप्पड़ कांड मामले में किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को घेरा 

 

टोंक जिले के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है। कुछ लोग इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में नरेश मीणा की रिहाई की मांग के लिए लोग सड़क पर उतरे हुए हैं। नरेश मीणा के इस थप्पड़ कांड के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ था।

थप्पड़ कांड मामले में किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान 
किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान ने राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है। किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जाति का झगड़ा करवाना चाहती थी। राजस्थान को अशांत करने की पूरी प्लानिंग कांग्रेस ने की थी। कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से राजस्थान को अशांत करके सरकार को बेवजह परेशान करना चाहती थी। कांग्रेस पार्टी कुर्सी की भूखी है। इसीलिए कांग्रेस ने यह सब करवाया है। इसलिए इस पूरी घटना के पीछे मैं तो कांग्रेस का ही हाथ मानता हूं।

किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल 
किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस के कारण ही आज एक शांत क्षेत्र अशांत हो गया है। उनियारा कभी अशांत नहीं रहा है। वहां की जनता ने कभी भी किसी अफसर के साथ ऐसा नहीं किया है। वहां किसी अफसर का अपमान नहीं हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट मांगा था। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया। कांग्रेस ने ही उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। ऐसा लगता है कि जैसे प्रदेश का माहौल बिगड़ने में कांग्रेस का ही हाथ है। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जानी चाहिए।

थप्पड़ कांड को नेता प्रतिपक्ष ने ठहराया सरकार का फेलियर 
वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देवली उनियारा की घटना राजस्थान सरकार का फेलियर है। मुख्यमंत्री को इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर अपराध में प्रदेश में नंबर वन है। फिर बाकी प्रदेश के हालात क्या होंगे?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस घटना की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसे हालात पैदा क्यों हुए। आखिर समरावता गांव में पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठीचार्ज क्यों किया, घरों में आग लगाई, आंसू गैस के गोले छोड़े, लोगों को चोटें आई है। पुलिस ने वहां बेरहमी से तांडव किया है। इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री को बयान देना चाहिए। यह सरकार का फेलियर है।

ए। यह सरकार का फेलियर है।