राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद एसआई अनिल खटाना को लेकर सियासी पारा हाई है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार भजनलाल सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बाद हनुमान बेनीवाल ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर डाली है। इसके बाद अभ यह मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ने लगा है। हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई पर लचीलेपन का भी आरोप लगाया है। हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद की तुलना सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से की है। बेनीवाल ने कहा है कि भाजपा सरकार गृह राज्य मंत्री के दामाद के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए ताकि सीबीआई पर कोई अनुचित दबाव नहीं रहे और वह इस मामले में कार्यवाही कर सके।आपको बता दें कि पिछले 2 महीने से सीबीआई अनिल खटाना को ढूंढने की कोशिश कर रही है।
हनुमान बेनीवाल ने सोनिया गांधी के दामाद से की जवाहर सिंह बेढम के दामाद की तुलना
हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की गृह मंत्री अमित शाह में आपका ध्यान राजस्थान में आपकी पार्टी भाजपा के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद और दिल्ली पुलिस में SI पद पर कार्यरत अनिल खटाना से जुड़े मामले की तरफ आकर्षित करूंगा। CBI अनिल खटाना को 2 माह से ढूंढ रही है, गृह राज्य मंत्री आपकी पार्टी से है और सत्ता के दबाव में कहीं न कहीं एजेंसी आपकी पार्टी की वजह से रिश्वत की रकम लेकर भागे गृह राज्य मंत्री के दामाद को ढूंढने में लचीलापन दिखा रही होगी। हनुमान बेनीवाल ने कहा की एक तरफ आपकी पार्टी के नेता हर रोज सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों को लेकर कहीं न कहीं बोलते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में आपकी पार्टी के ही गृह राज्य मंत्री के दामाद के मामले में भाजपा ने चुपी साध रखी है। बेनीवाल ने कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को निर्देशित करके राजस्थान के गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करावे, ताकि CBI पर अनुचित दबाव नहीं रहे और वो अपनी स्वायत्तता के साथ कार्य कर सके। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री को भी नैतिकता के नाते त्याग पत्र दे देना चाहिए क्योंकि इस मामले के साथ गृह राज्य मंत्री और उनके निकट के लोगो पर कई गंभीर आरोप लग चुके है।
गोविंद सिंह डोटासरा के बाद हनुमान बेनीवाल ने की अमित शाह से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा था ससुर चलाए सरकार दामाद करे जमकर भ्रष्टाचार! डोटासरा ने कहा मुख्यमंत्री के परम मित्र और भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के दामाद पर घूस लेकर फरार होने एवं भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं। CBI दो महीने से आरोपी को तलाश रही है, अंदेशा है कि वो अपने निवासी राज्य राजस्थान में ही कहीं छिपे हैं, जहां आरोपी के ससुर बेढ़म पुलिस के प्रमुख गृह राज्य मंत्री हैं। डोटासरा ने कहा मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। ताकि जांच प्रभावित न हो और पुलिस व एजेंसियां स्वतंत्र होकर अपनी कार्रवाई कर सके। वहीं इस मामले को लेकर टीकाराम जूली ने कहा ससुर सरकार चला रहे हैं दामाद रिश्वत लेकर भाग रहे है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रिय मित्र राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के दामाद जी घूस लेकर दिल्ली से भागकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के गृह जिले भरतपुर में पहुंचे।सीबीआई ने इस सिलसिले में भरतपुर और डीग में छापेमारी की है। लेकिन गृह राज्यमंत्री के दामाद नहीं मिल रहे, आखिर मिलेगे कैसे ? ससुर ही प्रदेश पुलिस के मुखिया जो है। मुख्यमंत्री को मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पुलिस का सहयोग करना चाहिए।