किरोड़ी लाल मीणा का साथ देने के लिए सचिन पायलट आए आगे
सचिन पायलट ने दिया किरोड़ी लाल मीणा के आंदोलन को समर्थन
पेपर लीक जैसे मामले को लेकर आंदोलनरत किरोड़ी लाल मीणा को अब सचिन पायलट का साथ मिल गया है। सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के आंदोलन को समर्थन दिया है। सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को अपने मंत्रियों की बात सुनाई चाहिए। सरकार के मंत्री ही अब सरकार की विफलताओं को गीना कर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दौसा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने गढ़ में ताकत दिखाने के बाद अब टोंक में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यहां आयोजित एक जनसभा में उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। पायलट ने भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। सचिन पायलट ने कहा की युवाओं और किसानों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है, और जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दों को तूल दिया जा रहा है।
सचिन पायलट ने कहा बच्चे नौकरी खोज रहे और यह ईदगाह खोद रहे
सचिन पायलट ने बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के फायदे की बातें करने के बजाय उन्हें धर्म में उलझाया जा रहा है ताकि लोगों का ध्यान रोजगार और महंगाई के मुद्दे से भटकाया जा सके। साल 1991 में सरकार ने सर्वसम्मति से एक कानून पारित किया था कि देश की आजादी के बाद सभी धार्मिक स्थलों को यथावत रखा जाएगा, लेकिन निचली अदालतों में लगातार ऐसे घटनाक्रम सामने आ रहे हैं जो लोगों में बेवजह तनाव पैदा कर रहे हैं। चाहे वह संभल का मसला हो या अजमेर का, देश में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो चाहती हैं कि जनता का ध्यान किसान, महंगाई और बेरोजगारी से हटा कर इन मुद्दों पर ही रखा जाए।
सचिन पायलट ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, लेकिन सरकार को इन सबकी परवाह नहीं है। बस अखबारों और टीवी पर सुर्खियां बटोरने की कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि इसको खोदो, वो निकलेगा, उसको खोदो, वो निकलेगा। बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और इन्हें खुदाई की पड़ी है।
पेपर लीक मामले पर सचिन पायलट का बयान
वहीं, किरोड़ी लाल मीणा की तरफ से एसआई भर्ती रद्द मामले में आंदोलन करने वाले छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का विरोध करने पर सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल किरोड़ी लाल मीणा जनता की आवाज उठा रहे हैं। इसलिए सरकार को भी जनता की आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलिस ने गत दिनों समरावता में भी घर में घुसकर लोगों को मारा था।
पायलट ने किसानों के हालात और महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार मूंग और मूंगफली की खरीद को लेकर चिंतित नहीं है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मंदिर-मस्जिद के मुद्दों को हवा देकर असली समस्याओं से जनता का ध्यान भटका रही है।