मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब अपने फैसले पर बैकफुट पर आ गए हैं। यही वजह है कि डॉ किरोडी लाल मीणा राजस्थान में विकास की रफ्तार को तेज करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट में बतौर कृषि मंत्री की हैसियत से पहुंचे। केंद्रीय मंत्री सेशन में केंद्रीय मंत्रियों में से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में चौहान और मीणा ने अपने-अपने विभागों से राजस्थान में निवेश और विकास को बढ़ाने का वादा किया। इसी सेशन में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर मंच पर बैठे लोगों की हंसी छूट गई।
किरोड़ी लाल मीणा पर ली सीएम भजनलाल ने चुटकी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर संबोधित किया वहीं किरोड़ी लाल मीणा को सीएम भजन लाल शर्मा ने बाबा कहा। यह सुनते ही वहां बैठे हुए सभी लोगों की हंसी छूट गई। ओर सभी लोग सीएम भजनलाल शर्मा की यह बात सुनकर हंसने लगे। आपको बता दे कि लंबे समय के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने बतोर कृषि मंत्री की हैसियत से किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। किरोड़ी लाल मीणा मंत्री से इस्तीफा दे चुके थे लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। हालांकि वह हर कार्यक्रम में बतौर विधायक ही शिरकत कर रहे थे।
इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कृषि मंत्री बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान को बाबा नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा- केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए राजस्थान में 3 लाख 41 हजार 620 मकान बनाएगी।
सीएम ने शिवराज सिंह चौहान को मामा और किरोड़ी लाल मीणा को कहा बाबा
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे पास मामा और बाबा दोनों हैं। देश के कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। जिन्हें जनता मामा के नाम से पहचानती है। उनके साथ ही हमारे बीच में बाबा किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कृषि मंत्री भी हैं। वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान कहा की राजस्थान के लोग मुख्यमंत्री भजनलाल जी पर शक करते हैं।
किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से संभाला मंत्री पद
किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में दौसा सीट हारने के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी। किरोड़ी लाल मीणा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए 4 जुलाई को अपना इस्तीफा देने की सार्वजनिक घोषणा कर दी थी। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था की मैंने अपनी पार्टी आलाकमान से दौसा सेट जताने का वादा किया था। लेकिन मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाया। इसलिए मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। और मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा था। इसके बाद लगातार किरोड़ी लाल मीणा विभाग की सभी बैठक से दूर हो गए थे। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने सरकारी गाड़ी और बंगले का भी उपयोग नहीं किया। हालांकि सरकार की ओर से किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। 5 महीने बाद आखिरकार किरोड़ी लाल मीणा ने बतौर कृषि मंत्री की हैसियत से राइजिंग राजस्थान समिट में हिस्सा लिया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश में कृषि की संभावनाओं के बारे में बताया और निवेशकों को आमंत्रित भी किया।