राधा मोहन के बयान पर हनुमान बेनीवाल ने कहा ज्यादा चूं चपड़ की तो आरएलपी वाले जूते मारेंगे
विधानसभा उपचुनाव में खींवसर सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही थी। इस सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा की सांख दाव पर लगी हुई थी। उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की। वहीं हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को हर का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से अब विधानसभा में आरएलपी का प्रतिनिधित्व खत्म हो गया है।
राधा मोहन को जूते मारने की कही बात
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने भाजपा की जीत के बाद बयान देते हुए हनुमान बेनीवाल को चूहा बताया था। जिस पर अब हनुमान बेनीवाल ने पलटवार करते हुए कहा राधा मोहन कोन है। अगर राजस्थान में ज्यादा चूं चपड़ की तो आरएलपी के कार्यकर्ता जूते मारेंगे। साथ ही पार्टी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर भी हनुमान बेनीवाल ने एक बयान दिया। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी पौधशाला में तैयार किए गए नेताओं का पॉलिटिकल पापा मैं ही रहूंगा।
उपचुनाव में मैच फिक्सिंग का भी लगाया आरोप
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान उपचुनाव में मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कांग्रेस ने तीन से चार प्रत्याशी भाजपा से मैच फिक्सिंग करके मैदान में उतरे थे। इसका सबसे बड़ा कारण था कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता सीबीआई और ईडी की रडार पर है। और भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री रहना है। इसीलिए दोनों पार्टियों ने मैच फिक्सिंग की और कांग्रेस ने उसी हिसाब से टिकट दिए। जिसकी वजह से भाजपा को उपचुनाव में सीधा फायदा मिला।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने जो जातिवाद खत्म किया था। वह इन्होंने जातियों में जहर घोल ल कर फिर से शुरू कर दिया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चुनाव के अंदर खरीद फरोख्त हुई है। दिल्ली और राजस्थान की सरकार ने कांग्रेस और भाजपा के साथ मिलकर जो किया उसकी वजह से 5 से 7 हजार वोट इधर से उधर हुए हैं।
मैं कभी भुलता नहीं हूं-हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा आरएलपी राजस्थान में फिर से उभरेगी। मुझे हराने के लिए सब एक हो जाएं। मेरी स्कूल में फेल हुए व्यक्ति को वो एडमिशन भी दे दें और नकल करवाकर उसको पास भी करवा दें। उसका झंडा पकड़ लें तो ये तो मेरी बहुत बड़ी जीत है। किसान राजनीति जिनके नाम से चलती थी, उनका यहां खात्मा हो गया। मूंछ तक बात आ गई। मैंने तो ऐसा बयान दिया नहीं है। मैं कभी भुलता नहीं हूं। यह बयान उन सबको भारी पड़ने वाला है।
भाजपा और कांग्रेस के पास उम्मीदवार नहीं
हनुमान बेनीवाल ने कहा मैं लगातार विरोधियों को समाप्त करता जा रहा हूं। भाजपा और कांग्रेस के पास उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं। भाजपा वाले मेरे यहां से मेरी ही पार्टी के प्रधान को लेकर गए हैं।
हनुमान बेनीवाल ने रेवत राम डांगा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मेरी पीठ में खंजर घोंपकर गया है। और भाजपा ने उसी को लपक लिया। यह मेरी जीत है भाजपा की नहीं। भाजपा में रालोपा का ही आदमी गया है। भाजपा की तो 3-4 बार जमानत जब्त हुई है। भाजपा मेरे सामने टीक ही नहीं पाई हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कांग्रेस मरे हुए जमीर वाली पार्टी है। जिसने अपना सौदा भाजपा के हाथों किया।
राधा मोहन पर हनुमान बेनीवाल का पलटवार
जीत की रेखा तो है ही। आगे जीत जाएंगे, बड़ी जीत चाहते हैं हम। हो सकता है कि इस हार के अंदर कोई बड़ी जीत का रहस्य छुपा हो। जो होता है अच्छे के लिए होता है। हम इससे नर्वस नहीं हैं। राधामोहन जैसे लोगों को मैं नहीं जानता। कौन है राधामोहन, इसके कहने से कोई शेर चूहा थोड़े ही हो जाएगा?