राजस्थान हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों से सियासी पारा हाई कर देते हैं। दोनों ही नेता अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। और अब एक बार फिर हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की राजनीति में अपने बयानों से हलचल मचा दी है। जहां हनुमान बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को आरएलपी में शामिल होने का ऑफर दिया है वहीं विपक्ष के नेताओं को कार्टून बता दिया है। हनुमान बेनीवाल सत्ता पक्ष पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटे। बेनीवाल ने कहा राजस्थान सरकार में मंत्री बेलगाम हो चुके हैं। जिनका कोई वजूद नहीं वह नेता जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं। पहली ऐसी सरकार है जिसे जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। इस बार विधानसभा का कार्यकाल सबसे गिरा हुआ कार्यकाल है। सत्ता पक्ष के पास कोई मजबूत और दमदार नेता नहीं है। और विपक्ष को जो लीड कर रहे हैं वह कार्टून जैसे है।
किरोड़ी लाल मीणा को हनुमान बेनीवाल ने दिया आरएलपी में शामिल होने का ऑफर
राजस्थान विधानसभा में पिछले दिनों सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खुब तनातनी देखने को मिली जिसकी वजह से सियासी पारा भी हाई रहा। इस बीच अब हनुमान बेनीवाल ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को घेरते हुए दोनों को ही अक्षम बताया है। हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा के मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है। बेनीवाल ने कहा राजस्थान की जनता अब भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही ऊब चुकी है। साथ ही साथ बेनीवाल ने 2028 में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने का दावा भी किया। हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ अफसर सीएम को चला रहे हैं। सीएम को अपने कर्तव्य का पता नहीं है। बेनीवाल ने किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी छोड़कर आरएलपी में शामिल होने का न्योता दिया। बेनीवाल ने कहा आरएलपी के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हुए हैं। हमने पहले भी कई लड़ाई साथ में मिलकर लड़ी थी। अगर किरोड़ी लाल मीणा भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं तो वह हमारे साथ आकर जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ें। हम फिर से तीसरा मोर्चा बनाते हैं।
बेनीवाल ने बताया कांग्रेस नेताओं को कार्टून
विधानसभा में हुए गतिरोध पर बेनीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को जब माफी मांगनी थी, तो सात दिन क्यों खराब किए ? भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी कांग्रेस को जलील करने का मौका मिला। हनुमान बेनीवाल ने कहा जनता के टैक्स का पैसा बर्बाद हुआ। और आखिर में झुकना कांग्रेस को ही पड़ा। कांग्रेस को 2 बार माफी मांगनी पड़ी। हनुमान बेनीवाल ने मंत्री अविनाश गहलोत की और से इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को गलत बताया। कहा इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। हनुमान बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खनन माफिया हावी है और पेपर लीक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अविनाश गहलोत हों या कन्हैयालाल चौधरी हों, ऐसे मंत्री आ गए हैं जो अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। पीएचईडी मंत्री तो अपने परिवार वालों को ही ठेके देने में लगे हैं। विधानसभा का यह सबसे खराब कार्यकाल है। बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो कहती थी कि पेपर लीक आरोपियों को पकड़ेंगे। लेकिन कुछ नहीं किया। सीएम भजनलाल शर्मा को खुद पता नहीं है कि मुख्यमंत्री का दायित्व क्या है? क्या-क्या काम करना होता है। उनको बहुत ज्यादा लोड दे दिया गया है, इस लोड को सहन नही कर पा रहे हैं।