डोटासरा ने भजनलाल सरकार को घेरा, पेपर लीक और ईआरसीपी को लेकर कह दी बड़ी बात 

डोटासरा ने कसा भजनलाल सरकार पर तंज, कहा जब भर्ती परीक्षा नहीं हुई तो पेपर लीक कैसे होंगे 

dotasra

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद से कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हो रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा भजनलाल सरकार को 1 वर्ष पूरा हो चुका है पीएम मोदी के दौरे को लेकर जनता को कई उम्मीद थी। पीएम मोदी के वादों पर विश्वास करके ही जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी थी। पीएम मोदी के दौरे से पहले भाजपा नेता और मंत्री लगातार सौगातों का पिटारा खोलने की घोषणा का प्रचार कर रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने जनता को निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया। गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे सवाल भी खड़े किए। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर केंद्र सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है। डोटासरा ने कहा पीएम मोदी विधानसभा में जीती हुई सीटों की चर्चा कर रहे हैं। पीएम मोदी को लोकसभा में हारी हुई 11 सीटों के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने उठाए सवाल
डोटासरा ने पीएम मोदी दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि PKC-ERCP तो बना दिया लेकिन इसे राष्ट्रीय परियोजना की अनुमति क्यों नहीं दी? PM ने राजस्थान में आकर 2 बार राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी लेकिन इसकी घोषणा नहीं की। भाजपा सरकार ने जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए हैं। राजस्थान की जनता के साथ यह एक बड़ा धोखा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इंदिरा गांधी नहर परियोजना और कुंभाराम नहर के जरिए पानी पहुंचाने का काम किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार अब सिर्फ झूठे वादे कर रही है। डोटासरा ने यह भी कहा कि शेखावाटी में नर्मदा का पानी पहुंचाने का वादा गलत तरीके से पेश किया गया है, क्योंकि यह पानी जालौर और बाड़मेर में पहुंच रहा है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा जब भाजपा सरकार में भर्ती परीक्षा हुई नहीं तो पेपर ले कैसे होंगे 
पीएम मोदी के पेपर लीक पर दिए भाषण पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं पहले पेपर लीक होते थे और अब पेपर लीक नहीं हो रहे। लेकिन सच्चाई तो यह है कि भाजपा सरकार के शासन में पेपर हो ही नहीं रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती निकली है लेकिन इसमें भी अधिकतर पद संविदा पर है। डोटासरा ने कहा पीएम मोदी उप चुनाव में सीट जीतने का जिक्र कर रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में हारी गई 11 सीट का जिक्र तक नहीं करते। 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कसा भजनलाल सरकार पर तंज 
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा ईआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री 6 माह से मध्यप्रदेश से एमओयू होने का प्रचार कर रहे हैं और स्वागत करा रहे हैं। तो नया कौनसा एग्रीमेंट किया है। प्रदेश को भ्रमित करने पर मुख्यमंत्री को राजस्थान विधानसभा और प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।" प्रदेश की जनता डबल इंजन की राजस्थान सरकार से प्रश्र कर रही है कि ईआरसीपी को पीकेसी तो कर दिया। लेकिन 90 प्रतिशत केन्द्र का अंशदान देकर राष्ट्रीय परियोजना घोषित क्यों नहीं किया?