किससे जूते मार कर काम करवाएंगे धीरज गुर्जर
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक धीरज गुर्जर एक बार फिर से अपने दबंग अंदाज को लेकर सुर्खियों में है। धीरजगुर्जर ने इशारों ही इशारों में अधिकारियों और कर्मचारियों कोअ धमकाया है। गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता, तो जरबे मेलने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है। यह पहली बार नहीं है जब धीरज गुर्जर ने ऐसा बयान दिया है। इससे पहले भी धीरज गुर्जर ऐसा विवादित बयान दे चुके हैं। पहले भी धीरज गुर्जर पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए नजर आए थे। और अब एक बार फिर से धीरज गुर्जर विवादित बयान देकर चर्चाओं में आ गए हैं।
कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के फिर बिगड़े बोल
दरअसल हाल ही अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जूते मारने के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है। बता दें कि कोठाज गांव में एक भजन संध्या कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शामिल हुए थे। और इस दौरान मंच उन्होंने यह बयान दिया है।
धीरज गुर्जर ने कहा जवानी और बुढ़ापा आपके नाम
धीरज गुर्जर ने वहां मौजूद जनता से कहा आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी। जब तक धीरज गुर्जर जिएगा, तब तक कोठाज गांव को छोड़ने वाला नहीं है। आप कमजोरी मत लाओ। अपनी लड़ाई लड़ने के लिए मन में विश्वास रखो।
जूते मारकर काम कराऊंगा- धीरज गुर्जर
भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए कहा, जो 14-15 साल में काम नहीं हुआ, वह काम हमने एक वर्ष में कर दिया। लेकिन अब इस एक साल में लोगों की जेब काटी जा रही है । पुलिस स्टेशन, तहसील, पटवारी व सचिव के पास जो आदमी जा रहा है, उनके बिना पैसा काम नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी आपके नाम है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब धीरज गुर्जर ने ऐसा बयान दिया हो इससे पहले भी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ऐसा बयान दे चुके हैं। वाहनों के नंबर प्लेट पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धमकी देते हुए धीरजगुर्जर ने कहा था यदि पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़े और थाने में डालें। चैलेंज करता हूं ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा। कोटडी की एक सभा में गुर्जर ने यह भी कहा था कि आसपास के थानेदार कहते हैं कि जिस मोटरसाइकिल के पीछे गुर्जर लिखा हुआ। उसको थाने में बंद कर दो उनको मैं चैलेंज करता हूं अगर किसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल का हाथ भी लगाया तो धीरज गुर्जर का जूता उनसे बात करेगा।