कांग्रेस नेताओं को सता रही है वसुंधरा राजे की चिंता, कहां हमें वसुंधरा राजे से सहानुभूति 

कांग्रेस नेताओं को क्यों सता रही वसुंधरा राजे की चिंता, महारानी से दिखा रहे हमदर्दी 

khachriyavas

बीजेपी हाई कमान ने इस बार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। इसको लेकर विपक्ष वसुंधरा राजे के बहाने बीजेपी को लगातार घेर रहा है। इसी के चलते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भजनलाल सरकार को 'पर्ची सरकार' कहते हैं। गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी वसुंधरा राजे के बहाने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है। खाचरियावास ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, ERCP का क्रेडिट वसुंधरा राजे को नहीं दिए जाने पर खाचरियावास ने कहा कि “वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया। हमें वसुंधरा राजे से सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा। पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है।

 

 

 

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा हमें वसुंधरा राजे से सहानुभूति
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर जैसे ही सामने आई सियासत के गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस तस्वीर के सामने आने के बाद में में राजनीतिक जानकार लोगों को मानना है कि आगामी दिनों में भजनलाल सरकार में फेर बदल हो सकता है। इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि वसुंधरा राजे खेमे के कुछ विधायकों को भी मंत्रिमंडल में एंट्री मिल सकती है।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने नरेश मीणा को दिया समर्थन
राजस्थान में चर्चित ‘थप्पड़ कांड‘ के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अभी भी जेल में बंद है। इधर, समरावता कांड को लेकर कांग्रेस की लगातार सियासत जारी है। दरअसल देवली उनियारा के समरावता गांव में कोई हिंसा के बाद में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समरावता पहुंचे। इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार नरेश मीणा को परेशान कर रही है। इस दौरान खाचरियावास ने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर नरेश मीणा के खिलाफ पुलिस कितने मुकदमे दर्ज करेगी क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे। इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास में नरेश मीणा का समर्थन किया। प्रताप सिंह खच्चरियावास ने 29 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को भी अपना समर्थन दिया है।  खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी वाले तो बदमाश हैं, वह कहेंगे, ‘प्रताप सिंह आग्यो, लेकिन मैं कहता हूं कि न्यायिक जांच करवा कर पीड़ितों को मुआवजा दे देते, तो हमें आने की जरूरत ही क्यों पड़ती? कांग्रेस का कौन आएगा और कौन नहीं आएगा, यह तय करना मेरा काम नहीं है।

बीजेपी पर कांग्रेस ने लगाया वसुंधरा की उपेक्षा का आरोप 
नरेश मीणा ने देवली उनियारा से चुनाव लडा था इस दौरान समरावता में एक बूथ पर एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना ने खुब तुल पकड़ा था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जयकर वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर आरएएस अधिकारियों के प्रदर्शन किया था जिसके बाद महेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से नरेश मीणा जेल में बंद है। नरेश मीणा के समर्थ में 29 दिसंबर को महापंचायत बुलाई जा रही है। जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।