राजस्थान में पिछले दिनों सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में टोंक जिले की देवली उनियारा सीट रही थी। क्योंकि यहां के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के द्वारा मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया गया था। जिसके बाद समर्थकों ने प्रदर्शन किया और नरेश मीणा को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और उसकी रिहाई करने की मांग को लेकर कई जगह पर प्रदर्शन भी किए गए लेकिन नरेश मीणा की रिहाई नहीं हो सकी।
हनुमान बेनीवाल ने थामा नरेश मीणा का हाथ
देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई के लिए 29 दिसंबर को महापंचायत होने वाली है। इस महापंचायत के जरिए एक बड़े आंदोलन की तैयारी भी है। नरेश मीणा के परिजन और समर्थक इस महापंचायत में सर्वसमाज के नेताओं को आमंत्रित कर रहे हैं। नरेश मीणा के बेटे और परिजनों ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से भी मुलाकात की है। उन्होंने हनुमान बेनीवाल को रैली में आने का निमंत्रण दिया।
नरेश मीणा के परिजनों ने की हनुमान बेनीवाल से मुलाकात
इस मुलाकात के बाद हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की ओर ट्वीट करते हुए लिखा की जयपुर आवास पर नरेश मीणा के पुत्र और परिजनों ने मुलाकात कर आगामी 29 दिसंबर को नगरफोर्ट ,टोंक में समरावता गांव को न्याय दिलवाने तथा निर्दोषों की रिहाई करवाने की मांग को लेकर आयोजित होने वाली रैली में आने का आमंत्रण दिया। समरावता गांव में जिन ग्रामीणों के साथ अन्याय हुआ उन्हें न्याय दिलवाने और जिन पुलिस वालों ने ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करके जो तांडव मचाया उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने का प्रयास किया जाएगा।
एक संघर्ष समिति बनाई गई है जिसमें प्रहलाद गुंजल, आरडी मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष चौथमल मीणा सहित अन्य लोग जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा एक निर्णय लिया गया है कि नगर फोर्ट में एक विशाल महापंचायत करेंगे जिसमें करीब 2 लाख युवा हर वर्ग हर समाज से महापंचायत में पहुंचेंगे। वहीं अन्य प्रदेशों से भी नरेश मीणा के समर्थक और लोग भी इस विशाल महापंचायत में पहुंचेंगे। यह विशाल महापंचायत एक आर पार की लड़ाई नरेश मीणा को रिहाई को लेकर होगी। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
नरेश मीणा की रिहाई के लिए लड़ाई होगी आर पार
नरेश मीणा के समर्थकों का कहना है कि हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि हमें टकराना भी पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे फिर अंजाम उसका कुछ भी हो। इससे पहले भी नरेश मीणा के समर्थक प्रशासन को अल्टीमेट दिया जा चुका हैं। नरेश मीणा के समर्थन में 8 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में महापंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें सरकार को चेतावनी दी गई थी। महापंचायत में युवाओं ने कहा था यदि नरेश मीणा को इंसाफ नहीं मिला तो राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजन भी शामिल हुए थे। इस दौरान प्रहलाद गुंजल ने कहा था कि 15 दिसंबर तक नरेश मीणा को इंसाफ दिया जाए नहीं तो राजस्थान की सड़कों पर युवा वर्ग उतरने को मजबूर हो जाएगा।
महापंचायत में होगा शक्ति प्रदर्शन
आपको बता दें की इस महापंचायत में कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस नेता प्रहलाद गुर्जर, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री अशोक चांदना, सांसद हनुमान बेनीवाल, सांसद चंद्रशेखर और विधायक रविंद्र सिंह भाटी का नाम शामिल हैं। महापंचायत के बाद जिला कलेक्टर से वार्ता की जाएगी यदि वार्ता सफल नहीं होती है तो सीएम हाउस की तरफ कुच किया जाएगा। इस महापंचायत के लिए पीले चावल भी वितरित किए जा रहे हैं। पीले चावल वितरित कर बड़ी संख्या में विशाल महापंचायत में शामिल होने की अपील की जा रही है।