सावधान !! सावधान !! सावधान !!

अगर आप भी ले रहे है सरकारी राशन की दुकान से गेहूँ तो हो जाइये सावधान !!

राशन की दुकान से गेहूँ में मिला

कोटा : शुक्रवार को कोटा के अजय आहूजा नगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमे विनोबाभावे में रहने वाली सुग्नादेवी गुरुवार को राशन की दुकान से गेहूँ लेकर आती है , घर आकर खोल कर देखा तो उसमे मारा हुआ चूहा पड़ा हुआ मिला और काफ़ी मिट्टी भी मिली । महिला का आरोप है की जब वह गेहूँ डीलर के पास वापस लेकर गई तो डीलर की और से उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । जानकार सूत्रो की माने तो इस दुकान का लाइसेंस रेखा मीणा के नाम से है । डीलर से रिस्पांस नहीं मिलने पर सुगनदेवी जिला रसद कार्यालय अधिकारी कार्तिकेय मीणा के पास पहुँची और पूरी घटना बतायी । घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए डीएसओ ने विभाग के कर्मचारी को मौके पर भेजा उनके कहने पर दुकानदार ने खराब गेंहू बदला।

(रिपोर्ट - शौर्य शर्मा )